चंडीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में हरियाणा के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार को ‘एमएसएमई नेशनल अवाॅर्ड’ प्रदान करते हुए।हरियाणा सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में किए उल्लेखनीय कार्यों के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ‘स्टेट ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के पांचवें संस्करण में हरियाणा को टॉप अचीवर्स कैटेगरी में होने की घोषणा की गई। वहीं, सरकार द्वारा एमएसएमई के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल हुआ। वीरवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा उद्यमी-भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘एमएसएमई नेशनल अवाॅर्ड’ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को यह अवाॅर्ड दिया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के दो एमएसएमई को भी अवाॅर्ड मिला है।इनमें डॉ. हरजिंद्र कौर तलवार को वुमन कैटेगरी के स्मॉल सर्विस इंटरप्राइज में प्रथम तथा रिषभ गुप्ता को मैनुफैक्चरिंग माइक्रो इंटरप्राइज की ओवरऑल कैटेगरी में तीसरे स्थान का अवाॅर्ड मिला है। डिप्टी सीएम ने अवाॅर्ड लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य में एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए प्रयासों को मान्यता दी है।वहीं, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा हरियाणा को टॉप अचीवर्स कैटेगरी में होने की घोषणा की गई। इस कैटेगरी में हरियाणा के अलावा टॉप अचीवर्स कैटेगरी में आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल है।उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इन सुधारात्मक कदमों के कार्यान्वयन और फीडबैक के आधार पर रैंक किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 की कार्य योजना में 15 क्षेत्रों में 301 सुधार बिंदु शामिल थे। इन सुधारों के कार्यान्वयन में हरियाणा ने 99+ प्रतिशत का स्कोर हासिल किया है।
यह भी पढ़ें
6394800cookie-checkईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा को पहला और एमएसएमई अवाॅर्ड में मिला तीसरा स्थान
Comments are closed.