उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर दिया सम्मान, पोषण वाटिका लगाने को लेकर किया निर्देशित
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता कलेक्टर सौरभ स्वामी व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी वीडी मीणा ने की। जिले भर में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का कलेक्टर ने मिनी सचिवालय सभागार में प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।2 दर्जन से अधिक कार्मिकों का हुआ सम्मानचिकित्सा सेवा से जुड़े सर्जन ,लिपिक, आशा सहयोगिनी, सहित कई कर्मचारियों का मिनी सचिवालय के सभागार में कलेक्टर सौरभ स्वामी ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई शुभकामना दी।पोषण वाटिका लगाने का दिया निर्देशकार्यक्रम में मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को कलेक्टर सौरभ स्वामी ने पोषण वाटिका लगाने को लेकर निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कार्मिकों को कहा है कि यह जमीन ऑर्गेनिक है, हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ खाना जरूरी होता है। प्रत्येक घरों के आसपास में छोटी मोटी जगह पर फल सब्जियां आदि उगाए , जिससे हमें स्वस्थ भोजन मिल सके और हम एनीमिया जैसी बीमारियों से दूर रह सके।
Comments are closed.