सवाईमाधोपुर: उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हत्या के बाद उपजे तनाव का असर सवाईमाधोपुर में भी देखने को मिला। राज्य सरकार की ओर से पूरे राजस्थान में नेट बंद किया गया है। सवाईमाधोपुर में धारा 144 लागू की गई है। एतिहात के तौर पर गश्त और अतिरिक्त जाब्ता बढ़ा दिया गया है।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सवाईमाधोपुर एसपी सुनील कुमार विश्नोई की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में एसपी सुनील कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज के आदेश पर जिले के सभी थानाधिकारियों को अपने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की अग्रिम आदेश के लिए छुट्टियां निरस्त की गई है। इसी के साथ अन्य आदेश जारी कर एसपी ने सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील और संवेदनसील क्षेत्रों में रेगुलर गश्त करने के निर्देश दिए गए है।अति संवेदनसील और संवेदनशील इलाकों में लगाया अतिरिक्त जाब्ताघटना के बाद जिले में धारा 144 लगा दी गई है। इसी के साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अति संवेदनसील और संवेदनशील इलाकों में आरएसी और पुलिस का बल का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी व आला अधिकारियों की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

Comments are closed.