झालावाड़: बंद के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र में बीजेपी और कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई।उदयपुर में कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हत्या की घटना के विरोध में झालावाड़ में बुधवार को बाजार बंद रहे। दुकानदारों ने स्वेच्छा से सुबह से लेकर शाम तक दुकानें नहीं खोली और घटना का विरोध जताया। बंद के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र में बीजेपी और कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। उधर बुधवार सुबह से ही जिले में धारा 144 की पालना को लेकर जिले भर में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। शहर के मंगलपुरा बस स्टैंड, मोटर गैराज सहित हाईवे पर पूरी तरह दुकानें बंद रही।उदयपुर हत्याकांड के विरोध में झालावाड़ शहर में सुबह से ही अधिकांश दुकानें बंद रही।उदयपुर हत्याकांड के विरोध में झालावाड़ शहर में सुबह से ही अधिकांश दुकानें बंद रही। इस दौरान बीजेपी और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता बंद को लेकर जायजा ले रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने उनको रोकने का प्रयास किया तो दोनों ओर से झड़प हो गई। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले भर में लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रही।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.