हिसार: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने एक बार फिर से कुलदीप बिश्नोई पर कमेंट किया है। उदयभान ने ट्वीट करके कहा कि कुलदीप बिश्नोई का भविष्य जीरो है। वह न कभी कुछ थे और न हैं, जो भी कुछ थे, अपने पिताजी के दम पर थे। उनका समाज के अंदर कोई योगदान नहीं है।उदयभान ने कहा कि सड़क का आदमी नहीं, वह एयर कंडीशन का आदमी है। आधा समय विदेशों में रहता है। मोबाइल फोन हमेशा बंद रहता है। वह खुद को 70 प्रतिशत का नेता कहता है तो बेटा कैसे हार गया। लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त हो गई।एक सीट के लिए भाजपा से किया समझौताउदयभान ने आरोप लगाया कि कुलदीप बिश्नोई ने अपनी एक सीट बचाने के लिए भाजपा के साथ समझौता कर लिया था। अपने समर्थकों से वोट डलवाए। कुलदीप बिश्नोई गद्दार आदमी है। मुझे नहीं पता था कि मैं प्रदेशाध्यक्ष बनूंगा।पहले भी किया था कटाक्षकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कुलदीप बिश्नोई के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर कटाक्ष किया था। उदयभान ने कहा था कि चौधरी भजन लाल को सीएम बनाने में उनके पिता का योगदान था और कुलदीप बिश्नोई को यह अहसान नहीं भूलना चाहिए।कुलदीप बनना चाहते थे प्रदेशाध्यक्षकुमारी सैलजा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे, परंतु भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को प्रदेशाध्यक्ष न बनते देख दलित नेता उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनवा दिया। इससे कुलदीप बिश्नोई नाराज हो गए।कुलदीप ने राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगा, परंतु कांग्रेस हाईकमान से समय नहीं मिला। इसके बाद राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने की बात कहकर कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के खिलाफ वोट डाला, जिससे अजय माकन की हार हुई।
यह भी पढ़ें
6382700cookie-checkउदयभान बोले- गद्दार, उसका भविष्य जीरो है, जीतने के लिए भाजपा से किया समझौता
Comments are closed.