सीकर: बारिश के बीच सड़क पर गुजरते वाहन।सीकर में रविवार सुबह से रही उमस के बाद देर शाम एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। सीकर शहर सहित आसपास के इलाकों में शाम करीब 7:30 बजे के बाद बारिश शुरू हुई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 12 घंटे तक सीकर में बारिश का अलर्ट है। वहीं 20 जुलाई तक के सीकर जिले में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है।वहीं बारिश के चलते तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सीकर के फतेहपुर में आज का तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले शनिवार को भी यहां तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सीकर जिले में पिछले 24 घंटों में 43 एमएम बारिश दर्ज की गई है। साथ ही जयपुर संभाग में अगले 2 दिन कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इसका असर सीकर में भी देखने को मिलेगा।गौरतलब है कि दोपहर 12:00 बजे तक सीकर में मौसम साफ रहा। इसके बाद बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हुआ। शाम करीब 5:00 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। जो कुछ मिनटों तक चली। इसके बाद वापस तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। जयपुर रोड पर तेज बारिश चलते ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए।
यह भी पढ़ें
6881500cookie-checkउमस से मिली राहत, अगले 12 घंटे बारिश का अलर्ट
Comments are closed.