ऊर्जा मंत्री ने किया बहुप्रतीक्षित यूनिक पोल का भूमिपूजन, बोले- CM शिवराज के नेतृत्व में लिखी जा रही विकास की नई इबारत
ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले विकास कार्यों की सौगातों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित यूनिक पोल का भूमिपूजन किया।
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहोड़ापुर से सागर ताल चौराहे तक और सागर ताल से नोखन पुलिया होते हुए चार शहर का नाका तक यूनिक पोल लगाए जाएंगे। ऐसे में 39 लाख 28 हजार की लागत के इस कार्य से यह क्षेत्र जो अंधेरे में डूबा रहता था अब दूधिया रोशनी में चमक सकेगा।
इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सीएम शिवराज के नेतृत्व में लगातार नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की नई इबारत लिखी जा रही है। साथ ही मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने पेट्रोल डीजल के दामों में कमी लाने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे देश प्रदेश की जनता को काफी राहत मिलेगी।
Comments are closed.