ऋतिक रोशन काफी समय से सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर प्यार बरसाते रहते हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवार के साथ भी टाइम स्पेंड करते हैं और साथ ही दोनों अकेले भी लंच या डिनर पर भी जाते हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। हालांकि अब करण जौहर की बर्थडे पार्टी में ऋतिक, सबा के साथ आए।
सिर्फ ऋतिक ही नहीं उनकी एक्स वाइफ सुजैन भी पार्टी में बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पहुंचीं। ऋतिक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म वॉर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि इसके बाद से ऋतिक की अब तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। लेकिन उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।वह अब फिल्म विक्रम वेधा और फाइटर में नजर आएंगे। विक्रम वेधा में उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में हैं। वहीं फाइटर में वह और दीपिका पादुकोण लीड रोल मे हैं।
Comments are closed.