
कांतारा चैप्टर 1 के कलाकार कलाभवन नीजू का हार्ट अटैक से निधन
ऋषभ शेट्टी पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के वक्त फिल्म के एक कलाकार का निधन हो गया था और अब फिल्म का एक और कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुका है। कांतारा चैप्टर 1 के एक्टर कलाभवन नीजू का बेंगलुरु में फिल्म की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। नीजू को अचानक सीने में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर अभिनेता को नहीं बचाया जा सका, जिससे पूरी फिल्म की टीम में शोक की लहर है।
हार्ट अटैक से गई जान
ऑनमैनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 के जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए होमस्टे बुक कराया गया था। नीजू भी यहीं रह रहे थे। इसी बीच अचानक नीजू को सीने में दर्द होने लगा और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा पाया। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद ये दूसरी मौत है, जिसने पूरी टीम को हिलाकर रख दिया है।
नीजू का करियर
रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार की रात नीजू का बेंगलुरू में फिल्म ‘कांताराः चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान निधन हो गया। कलाभवन नीजू पिछले 25 सालों से साउथ सिनेमा में एक्टिव थे। कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम करने के साथ ही वह एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे। उन्होंने सालों पहले मिमिक्री कलाकारों के ग्रुप द्वारा आयोजित रोड शो के साथ अपना करियर शुरू किया और पिछले कुछ सालों में ‘उन्नी मुकुंदन’, ‘देवा नंदा’ और ‘सैजू कुरुप’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका के साथ पहचान हासिल की। नीजू को आखिरी बार ‘मार्को’ में देखा गया था।
करीब एक महीने पहले भी एक जूनियर आर्टिस्ट का हुआ निधन
ये पहली बार नहीं है जबष ऋषभ शेट्टी की ‘कांताराः चैप्टर 1’ के किसी कलाकार का निधन हुआ है। करीब एक महीने पहले फिल्म की शूटिंग लोकेशन के पास ही फिल्म के एक अन्य जूनियर आर्टिस्ट कपिल की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। फिल्म की टीम ने बताया था कि कपिल लंच ब्रेक के दौरान कपिल सौपर्णिका नदी में तैरने गया था और नदी में तेज बहाव के चलते वह बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें उसका शव बरामद हुआ। इससे पहले जूनियर आर्टिस्ट्स को शूटिंग लोकेशन पर लेकर जा रही एक बस भी पलट गई थी।

Comments are closed.