महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व राजस्व मंत्री खड़से को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी किया है। ईडी ने खड़से के अलावा अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा है। ईडी ने खड़से और अन्य से उस प्रापर्टी को खाली करने का नोटिस दिया है, जिसे बीते साल मनी लांड्रिंग केस में जब्त कर लिया गया था। नोटिस में कहा गया कि खडसे को संपत्तियों को खाली करना होगा।बता दें कि बीते साल पुणे जमीन घोटाला मामले में ईडी ने खडसे और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ईडी खडसे और उनके परिवार से पूछताछ भी कर चुकी है।

Comments are closed.