प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी डेब्यू सीरीज ‘सिटाडेल’ का शूटिंग पूरी कर ली है। एक्ट्रेस काफी समय से अमेरिका के अटलांटा में शूटिंग कर रही थी। प्रियंका ने एक वीडियो के जरिए सीरीज की शूटिंग के दौरान सेट का एक्सपीरियंस शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में शूट के फर्स्ट डे से कुछ झलक दिखाई गई है। जिसमें एक्ट्रेस ने रेड ड्रेस पहनी हुई है। साथ ही स्टूडियो और उनके नाम की चेयर भी वीडियो में नजर आ रही है। वीडियो में प्रियंका अपने पति निक द्वारा गिफ्ट की गई कार भी ड्राइव करते दिखीं।
वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “फाइनली शूटिंग पूरी हो गई। आप सबका धन्यवाद, जिन्होंने इतने बड़े टास्क को मजेदार बनाया। थैंक्स अटलांटा। अगली बार मिलते हैं।” प्रियंका के पास हॉलीवुड फिल्म ‘एंडिंग थिंग्स’ और ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ जैसी फिल्में हैं। एक्ट्रेस फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी।

Comments are closed.