धौलपुर: पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।धौलपुर में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने विवाहिता और उसकी 5 साल की बेटी का किडनैप भी कर लिया। पीड़ित पति ने कातवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार तड़के करीब 3 बजे वह मध्यप्रदेश में हुए चुनाव के दौरान गाड़ी चलाकर अपने गांव लौटा था। वह जैसे ही अपने घर में घुसा तो देखा कि पड़ोसी युवक उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती कर रहा था। इस पर उसने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ लिया।पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी को छुड़ाने के लिए उसके भाई और माता-पिता उसके घर आए और कट्टे के नोक पर उसकी पत्नी और 5 साल की बेटी का किडनैप कर ले गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। उसने दिनभर अपनी पत्नी और बेटी की तलाश की, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है।थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि विवाहिता के साथ रेप-किडनैप मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और महिला और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Comments are closed.