अजमेर: डेयरी बूथ पर चोरी।अजमेर में डेयरी बूथ पर चोरी की वारदात सामने आया है। चोरों ने एक दिन पहले ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। दूसरे दिन ताले तोडे़ और हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।तोड़ा गया ताला दिखाता बूथ संचालक।फायसागर रोड जगदंबा कोलोनी अजमेर निवासी भंवरलाल ने बताया कि उसका कोटडा प्रगति नगर प्रजापति छात्रावास के सामने लक्ष्मी डेयरी बूथ है। एक दिन पहले रात को ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन चोरी नहीं कर सके। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। दूसरे दिन रात को चोरों ने ताला तोड़कर वारदात अंजाम दी। सुबह जब डेयरी बूथ पर आया तो पता चला। चोर यहां से गल्ले में पड़ी चिलर व कुछ रुपए, बिस्किट के पैकेट, दूध की थैलियां, ठोस के पैकेट लेकर चले गए। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
6680500cookie-checkएक दिन पहले चोरी का प्रयास, लेकिन टूटे नहीं ताले; दूसरे दिन वारदात अंजाम
Comments are closed.