एक दिन पहले लापता व्यक्ति का गांव के ही तालाब में मिला शव, सिर में चोट लगी होने कारण परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
चरखी दादरी: शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए ही हत्या कर शव को तालाब में फेंका, सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके पर पहुंच जुटाए साक्ष्यगांव पांडवान में एक दिन पहले लापता हुए 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गांव के ही तालाब में मिला है। व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट का निशान भी है। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव तालाब से बाहर निकाला। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुला लिया।शराब पीने का था आदी, एक दिन पहले हुआ था लापतागांव पांडवान निवासी अजय कुमार ने बताया कि उसका पिता विजय प्रकाश शराब पीने का आदी था। विजय प्रकाश मंगलवार शाम 7 बजे अचानक बिना कुछ बताए घर से चला गया था। जो पूरी रात घर वापस भी नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने बुधवार सुबह ही उसकी तलाश शुरु कर दी थी। लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चला। बुधवार देर शाम ग्रामीणों को गांव के ही तालाब में शव दिखाई दिया। जिसके पास जाकर देखा तो वह शव विजय प्रकाश का मिला।
Comments are closed.