रोहतक: रोहतक का अर्बन एस्टेट पुलिस थाना मामले की जांच कर रही है।हरियाणा के जिला रोहतक निवासी प्रॉपर्टी डीलर को एक बार निवेश करके घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया है। निवेश के नाम ई-बाइक खरीदने के लिए कुल 6.21 हजार रुपए लिए और फिर टाल-मटोल करने लगे। जब पीड़ित को ठगी का शिकार बनने का पता लगा तो पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन पुलिस के पास मामला दर्ज करवाने के लिए चक्कर काटने पड़े।रोहतक के सेक्टर-2 निवासी अमित अहलावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है। 20 नवंबर 2018 को उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि एक प्राइवेट कंपनी से जुड़कर घर बैठे हर माह हजारों रुपए कमा सकते हैं। कंपनी स्कीम के अनुसार समझाया कि 10 ई-बाइक खरीदनी होंगी, जिनको वे खुद चलवाएंगे। इसके एवज में 94 हजार रुपए प्रतिमाह खाते में डाल दिया जाएगा।इसके लिए कुल 6 लाख 21 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। उसकी बातों में आकर अमित ने पैसे जमा करवा दिए। उसने कहा कि शुरुआत में तो फोन पर बात हुई तो कहा कि ई-बाइक खरीदने में 5-5 महीने लगेंगे, लेकिन ई-बाइक खरीदने के नाम पर उसने काफी समय निकाल दिया। इसके बाद कोरोना महामारी की दस्तक के बाद उसने टाल-मटोल करना आरंभ कर दिया। अब फोन तक उठाना बंद कर दिया। जब बात हुई तो कहा कि अब पैसे नहीं मिलेंगे, जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता लगा।सीएम विंडो में शिकायत देने के बाद दर्ज हुई एफआईआरअमित ने कहा कि ठगी का शिकार होने के बाद वह 7 अप्रैल को पुलिस थाने में शिकायत देने के लिए पहुंचा था, लेकिन पुलिस वालों ने मामला तक दर्ज नहीं किया। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने सीएम विंडों में शिकायत दी तो एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें
6602900cookie-checkएक बार निवेश करके ई-बाइक खरीदकर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर चूना लगाया
Comments are closed.