एक हजार छात्राओं को सेनेटरी पैड बांट, हाईजीन के प्रति किया जागरूक, प्रिंसिपल बोलीं, आधी आबादी को गंभीर बीमारियों से बचाना होगा
फरीदाबाद: एनएसएस यूनिट एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद के सहयोग से महाविद्यालय की करीब एक हजार छात्राओं को सेनेटरी पैड बांटे गए । राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16- ए की एनएसएस यूनिट एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद के सहयोग से महाविद्यालय की करीब एक हजार छात्राओं को सेनेटरी पैड बांटे गए और उन्हें हाईजीन के प्रति जागरूक किया गया।कालेज की कार्यवाहक प्राचार्या रीतिका गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार यदि हालात ऐसे रहे तो 2025 तक हर पांचवी महिला कैंसर ग्रसित होगी महिलाओं में होने वाली अधिकतर बिमारियों का कारण खान पान एवं हाईजीन है। ऐसे में यदि हम अपनी आधी आबादी को इस प्राकर की गंभीर बिमारियों से बचाना चाहते हैं, तो उन्हें जागरूक करने होंगेे। रोटरी क्लब की प्रधान विपिन मनचंदा ने छात्राओं से अपने आस पास की महिलाओं को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करने की अपील की एनएसएस इंचार्ज डाॅ. रचना सैनी एवं रेडक्रास सोसायटी इंचार्ज मीनल सबरवाल ने कहा कि अब छात्राओं अथवा महिलाओं को मेडिकल स्टोर या किसी दुकान से सेनेटरी पैड खरीदने में शर्माने की जरूरत नहीं। महिलाओं को बिंदास बनकर रहना होगा। यह महिलाओं की प्राथमिक जरूरतों में से एक है। इस अवसर पर डाॅ. वर्षा शर्मा, पूनम शर्मा, नेहा, प्रिया, चंचल शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।सेनेटरी पैड के फायदेबीके अस्पताल की डिप्टी सीएमओ डॉ. रश्मि बत्रा का कहना है कि महिलाओं द्वारा मासिक धर्म में गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से गंभीर बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा अधिक होता है। मासिक धर्म में उपयोग किये जाने वाले कपड़े को सही से न धुलने और उसे छुपाकर सुखाने की वजह से उसमें बहुत से कीटाणु आ जाते हैं, जो गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं। सेनेटरी पैड में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं तथा कुछ पैड एक बार ही उपयोग में लाये जाते हैं जिसकी बजह से बीमारी का ख़तरा कम हो जाता है।

Comments are closed.