भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान नस्लभेद का मामला सामने आया है, जिस पर जांच की जा रही है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। ईसीबी ने ट्वीट कर बताया कि सीरीज के आखिरी मैच के दौरान नस्लभेद का मामला सामने आया है, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एजबेस्टन में अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और ईसीबी उनके संपर्क में है। इसके साथ ही ईसीबी ने कहा है कि क्रिकेट में नस्लभेद के लिए कोई जगह नहीं है। एक भारतीय फैन ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया था। उन्होंने खुलासा किया था कि मैच के दौरान दर्शक उन्हें करी और पाकिस्तानी कहकर बुला रहा था।
यह भी पढ़ें
6514400cookie-checkएजबेस्टन टेस्ट में भारतीय दर्शक के साथ नस्लभेद
Comments are closed.