जयपुर: टॉक शो के दौरान राज कांबले।रोज शुरू हो रहे नए स्टार्टअप्स के बीच कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। लोग नए-नए इनोवेशन कर रहे हैं। ऐसे में अपने बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाए? फेमस इनोवेशन के फाउंडर और चीफ क्रेएटिव ऑफिसर और एडवरटाइजिंग मास्टर राज कांबले शुक्रवार को इसी पर भास्कर के बिजनेस हैड आशुतोष मिश्रा के साथ चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दैनिक भास्कर नेशनल एडिटर लक्ष्मीप्रसाद पंत, राजस्थान के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वारीस तिवाड़ी और राज कांबले ने दीप दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद टॉक शो शुरू हुआ। इस दौरान राज कांबले ने बताया कि आइडिया किसी भी प्रोडक्ट से बड़ा होता है। हम उसी आइडिये को बेचते हैं। प्रोडक्ट को नहीं।उन्होंने कहा कि मार्केटिंग को एक्सपेंस की तरह मत देखिए। वो एक इन्वेस्टमेंट है। जो आप अपने बिजनेस के लिए करते हैं। राज कांबले ने उदाहरण के साथ बताया कि आखिर रियल एस्टेट और एजुकेशन बिजनेस में ब्रांड क्या है। लोग उन्हें किस नजरिए से देखते हैं। साथ ही दूसरे ब्रांड किस तरह से देखते हैं। एक ब्रांड कैसे खड़ा किया जाता है। कैसे वो सालों तक खड़ा रहता है।अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोग टॉक शो का हिस्सा बने।इस कार्यक्रम का आयोजन टोंक रोड स्थित रेडिसन ब्लू होटल में किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र और हर उम्र के बिजनेसमैन ने हिस्सा लिया। राज कांबले से सवाल-जवाब किए। साथ ही बिजनेस की बारीकियों को समझा।टॉक शो के बाद लोगों ने राज कांबले से सवाल किए। साथ ही बिजनेस से जुड़ी बारीकियां समझीं।भास्कर के बिजनेस हैड आशुतोष मिश्रा के साथ की चर्चा।बड़ी संख्या में लोग टॉक शो का हिस्सा बनने पहुंचे।बता दें की राज कांबले सर जेजे स्कूल और आर्ट्स से गोल्ड मैडलिस्ट हैं। 25 साल के करियर में उन्होंने लंदन और न्यूयोर्क की कई कंपनियों में काम किया। इसके बाद मुंबई लौटे। फिर बीबीएच इंडिया में मेनेजिंग पार्टनर बने। वे नेस्ले, यूनिलिवर, बर्गर किंग औ वेसलीन जैसे ब्रांड के लिए काम कर चुके हैं। कांबले एडवरटाइंजिंग के क्षेत्र में 150 से ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इसमें कान्स भी शामिल है।देश-दूनिया की कई बड़ी कंपनी में काम कर चुके कांबले ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए।दैनिक भास्कर राजस्थान के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वारिस तिवाड़ी, नेशनल एडिट लक्ष्मीप्रसाद पंत और राज कांबले ने दीप दीप प्रज्वलित कर की।अलग-अलग बिजनेस सेक्टर से जुड़े लोग टॉक शो का हिस्सा बनने पहुंचे।लोगों ने राज कांबले से अपने बिजनेस से जुड़े सवाल पूछे।हर उम्र के बिजनेसपर्सन ने इस टॉक शो में हिस्सा लिया।टॉक शो के दौरान लोगों ने राज कांबले से सवाल भी किए।राज कांबले लंदन और न्यूयोर्क में कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं।राज कांबले ने ब्रांड बिल्ड करने के टिप्स दिए।इस कार्यक्रम का आयोजन टोंक रोड स्थित रेडिसन ब्लू होटल में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
5683200cookie-checkएडवरटाइजिंग मास्टर राज कांबले बोले- आइडिया किसी भी प्रोडक्ट से बड़ा होता है, उसे ही बेचते हैं
Comments are closed.