एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 से 26 मई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसका प्राइस बैंड 610-642 रुपये निर्धारित किया गया था। इस आईपीओ में निवेशकों ने खासी रुचि दिखाई थी और इसे आखिरी दिन तक 6.26 गुना अभिदान मिला था। विशेष रसायन कंपनी एथर इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है। इसके शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इससे कंपनी में पैसा लगाने वाले लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है कि कंपी के शेयर बीएसई पर अपने इश्यू प्राइस 642 रुपये की तुलनाा में 706.15 रुपये पर लिस्ट हुए। इसके साथ ही एनएसई पर इनकी लिस्टिंग 704 रुपये पर हुई। लिस्ट होने के बाद इसमें और उछाल आया और यह 20 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 776 रुपये तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें
5490300cookie-checkएथर इंडस्ट्रीज के 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर
Comments are closed.