मार्वल फिल्मों में स्टार लॉर्ड का रोल प्ले करने वाले हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट दूसरी बार पिता बन गए हैं। क्रिस की पत्नी Katherine Schwarzenegger ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। क्रिस और कैथरीन के घर में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है और उन्होंने इस बात की सूचना अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। क्रिस ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपनी बेटी के जन्म के बारे में बताया और साथ ही अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया।
क्रिस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘हम अपनी दूसरी बेटी ‘एलोसी क्रिस्टियाना शेव्रेजर’ के जन्म के बारे में आपको बताते हुए बहुत उत्साहित हैं। मां और बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। हम बेहद अविभूत और आभारी महसूस कर रहे हैं। कैथरीन और क्रिस की तरफ से ढेर सारा प्यार।’ पोस्ट में क्रिस ने बताया है कि उनकी बेटी का जन्म 21 मई को हुआ है।
Comments are closed.