गत चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशिया कप में सोमवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबले के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी श्रेणी की टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। भारत अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में अपनी ए टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।वहीं, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में कुछ नए चेहरों को उतारा है। भारत के लिए एशिया कप व्यस्त सत्र से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मंच भी प्रदान करेगा, जिसमें टोक्यो ओलंपिक की कांस्य विजेता टीम ने मेजबान देश के तौर पर पहले ही क्वालिफाई कर लिया है। दूसरी ओर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से भुवनेश्वर में होने वाले 2023 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश में है। एशिया कप से शीर्ष तीन टीमें सीधे जनवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें तीन-तीन बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी है।
यह भी पढ़ें
5200200cookie-checkएशिया कप हॉकी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज
Comments are closed.