एशिया के सबसे बड़े रेडिमेड कपड़ा मार्केट को पुनर्विकसित करेगी केजरीवाल सरकार, परियोजना पर काम हुआ तेज
*- गांधी नगर को ‘ग्रैंड गारमेंट हब’ के रूप में विकसित करेगी केजरीवाल सरकार, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पुनर्विकास परियोजना की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक*
*- गांधी नगर का पुनर्विकास केजरीवाल सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक, दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के साथ हजारों रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर- मनीष सिसोदिया*
*- पुनर्विकास के बाद गांधी नगर को मिलेगी नई पहचान, व्यापारियों के व्यापार में भी होगी वृद्धि- मनीष सिसोदिया*
एशिया के सबसे बड़े रेडिमेड कपड़ा मार्केट को केजरीवाल सरकार पुनर्विकसित करेगी। परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने पुनर्विकास परियोजना की प्रगति को लेकर आज समीक्षा बैठक की है। गांधी नगर को केजरीवाल सरकार ‘ग्रैंड गारमेंट हब’ के रूप में विकसित करेगी। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गांधी नगर का पुनर्विकास केजरीवाल सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के साथ हजारों रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। गांधी नगर को पुनर्विकास के बाद नई पहचान मिलेगी। व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होगी।
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी नगर रेडिमेड कपड़ा मार्केट के रूप पूरे विश्व में मशहूर है और दिल्ली को एक अनूठी पहचान देता है। गांधी नगर का पुनर्विकास परियोजना हमारे लिए सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जो दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और हजारों की संख्या में रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पुनर्विकास से न केवल इसे एक नई पहचान मिलेगी बल्कि व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होगी। यहां लोगों को शॉपिंग करने का नया अनुभव प्राप्त होगा।
*गाँधी नगर में सभी आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए 2 फेज में होगा पुनर्विकास का कार्य*
*फेज 1*
गाँधी नगर के पुनर्विकास के फेज 1 में स्थानीय व्यापारियों के तत्कालीन समस्याओं को दूर करने के लिए यह कदम उठाए जाएंगे।
– सीसीटीवी कैमरे व सिक्योरिटी मॉनिटरिंग सिस्टम किया जाएगा स्थापित
– स्ट्रीट लाइट व स्ट्रीट फर्नीचर को किया जाएगा री-डिजाइन
– विजुअल इनफॉर्मेशन सिस्टम किए जाएंगे स्थापित
*फेज 2*
पुनर्विकास के दूसरे चरण में सरकार द्वारा मार्केट के अर्बन डिजाइनिंग व आर्किटेक्चर पर फोकस किया जाएगा। साथ ही साथ मार्केट के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग, डिजिटलाइजेशन, अग्निशमन सुविधाएं स्थापित करना व मौजूदा फैसिलिटीज को अपग्रेड करना आदि शामिल होगा
उल्लेखनीय है कि गाँधी नगर एशिया का सबसे बड़ा रेडिमेड गारमेंट मार्केट है। यहां जगह की कमी के कारण बुनियादी ढांचे की बहुत कमी है। जिससे अब व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार का उद्देश्य इसे नया रूप देने का है। जहाँ कम जगह में ही स्थान का बेहतरीन उपयोग करते हुए शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा सके, जो ग्राहकों को आकर्षित करेगा और इससे व्यापार बढ़ेगा. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि पुनर्विकास के पूरे काम के दौरान व्यापारियों का व्यापार कम से कम प्रभावित हो।
Comments are closed.