डूंगरपुर: सुबह करीब 10 बजे बाद अस्पताल में फाल्ट दूर होने के बाद सभी काम सुचारू तरीके से हो सके।डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बारिश के कारण बिजली का फाल्ट हो गया। बिजली नहीं होने के कारण पूरे अस्पताल में अंधेरा हो गया और कर्मचारियों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काम करने पड़े। लाइट नही होने के कारण ऑनलाइन जैसे कई काम रुक गए और मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी।डूंगरपुर के श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल में शुक्रवार शाम से बिजली का फाल्ट हो गया। रातभर में कई बार बिजली गई जो फाल्ट को ठीक करने के बाद वापस आती। रातभर फाल्ट होते रहने से अस्पताल में बिजली का आना-जाना लगा रहा। शनिवार सुबह भी अस्पताल में बिजली बंद हो गई, जिसके कारण पुराना अस्पताल की पूरी बिल्डिंग में अंधेरा हो गया। बिजली बंद होने के कारण मरीजों की ओपीडी पर्ची निकलने से लेकर लैबोरेटरी रजिस्ट्रेशन सभी तरह के ऑनलाइन काम बंद हो गए और कर्मचारियों ने हाथ से ओपीडी पर्ची बनाकर दी। बिजली नहीं होने के कारण जांचों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया और मरीजों को धक्के खाने पड़े।इस दौरान मरीज काउंटर के सामने ही लाइन लगाकर बैठ गए और बिजली आने का इंतजार करने लगे। ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर भी पूरी तरह से अंधेरे में नजर आया। अंधेरे के कारण ब्लड सैंपलिंग का काम रुक गया। वहीं जांच रिपोर्ट लेने आए मरीजों को कर्मचारियों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में रिपोर्ट ढूंढकर दी। इसी तरह के हाल अस्पताल के एक्सरे समेत कई डिपार्टमेंट में देखने को मिला। सुबह करीब 10 बजे बाद अस्पताल में फाल्ट को दूर किया जा सका और बिजली शुरू होने से काम सही तरीके से शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें
6818800cookie-checkऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़े काम अटके, मरीजों को हुई परेशानी
Comments are closed.