जबलपुर: बिना किसी दवाब के ताबड़तोड़ कार्यवाही करने वाले एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने अब सटोरियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जबलपुर की मदन महल थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ मिलकर आईडी प्रोवाइड कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 11 लाख 45 हजार नगद रुपए सहित आठ मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि महानद्दा के पास गुलजार होटल के पीछे रहने वाला सनी नागपाल अपने घर से ऑन लाईन सट्टा के लिए अपने से जुडे लोगों को आई.डी. उपलब्ध करवाकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की संयुक्त टीम द्वारा महानद्दा में गुलजार होटल के पीछे रहने वाले सनी नागपाल के घर में दबिश दी। जहां पर सनी नागपाल, गोपाल श्रीवास, कमलेश कुमार चौधरी, राजेंद्र ठाकुर मिले। जब सनी नागपाल के ओप्पो कंपनी के मोबाइल को चैक किया गया तो पता लगा कि वो ऑन लाइन सट्टा खिलाने के लिए तीन आईडी के का उपयोग कर रहा था। जिनके कब्जे से 8 मोबाइल और नगद 11 लाख 45 हजार रूपये जब्त किया गया है।
Comments are closed.