ऑनलाइन सट्टे में बड़ा खुलासा: 70 लाख नगदी, नोट गिनने की मशीन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, एक हफ्ते 1 करोड़ 23 लाख जब्त
कुमार इंदर,जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने आज फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 70 लाख 63 हज़ार रूपए नगद और एक नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है. पुलिस ने इन आरोपियों को जबलपुर के राइट टाउन स्थित मुस्कान हाइट से गिरफ्तार किया है.
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सट्टे का पैसा अपने घर में छुपा कर रखे थे. इन आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. इस पूरी कार्रवाई के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी भी साथ में मौजूद थे. इनकम टैक्स के अधिकारी और पुलिस साथ में मिलकर इस पूरे गैंग के सरगना की तलाश में जुटी हुई है.
100 करोड़ की हेरोइनः महिला ड्रग तस्कर जिम्बाब्वे से भारत लाकर देश के कई राज्यों में खपाती थी खेप, दो युवतियां बेंगलुरु और सरगना दिल्ली में गिरफ्तार, इधर तीन को सेंट्रल जेल भेजा गया
सट्टा किंग सनपाल से जुड़े हो सकते हैं तार
पकड़े गए आरोपियों के तार सट्टा किंग सतीश सनपाल से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस का भी मानना है कि पकड़े गए आरोपियों के साथ दुबई में बैठे सट्टा किंग सतीश सनपाल से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि पुलिस अभी इस मामले को कुछ भी अधिकारिक रुप से कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में हो सकता है कि पकड़े गए आरोपी के तार सट्टा किंग से निकले.
प्रेम संबंध बनी मौत या कुछ और ? रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, देखिए बंदूक से शूट करने का VIDEO
एक हफ्ते में चौथी कार्रवाई , 1 करोड़ 23 लाख बरामद
जबलपुर पुलिस की ये एक हफ्ते में यह चौथी कार्रवाई है. जिससे पुलिस ने अब तक कुल मिलाकर 1 करोड़ 23 लाख रुपए नगद बरामद किए है. इससे पहले पुलिस ने सट्टा किंग सतीश सनपाल के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर 50 लाख से ज्यादा की रकम, नोट गिनने की मशीन, लैपटॉप, कई फर्मों की कील, कई फलों के दस्तावेज के साथ ही चेक बुक बैंक लॉकर और बैंक अकाउंट जब्त किए है.
Read more- Health Minry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
Comments are closed.