पंजाब के लुधियाना में कृषि और किसान कल्याण विभाग की एक महिला अधिकारी और उसके 8 साल के बेटे की कोई रासायनिक पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला कृषि विभाग में एडीओ थी। सोमवार देर शाम महिला और उसके बेटे की हालत बिगड़ती देख उन्हें दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आज दोपहर महिला और उसे बेटे का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। देर शाम महिला और उसके बेटे का अंतिम संस्कार करवाया गया। पीएयू पुलिस ने महिला के पिता के बयान दर्ज करने के बाद सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक महिला का नाम डॉ. रमनप्रीत कौर और बेटे का नाम दीप अंश बताया जा रहा है।37 वर्षीय एडीओ अपने केबिन में काम करती थी जो बाकी कार्यालय के कर्मचारियों से अलग था। महिला और उसके बेटे को उसी केबिन से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया था। केबिन बाहर से बंद था। कर्मचारियों के अनुसार, महिला के पति जो एक निजी बैंक में वरिष्ठ अधिकारी हैं ने उन्हें अपने 8 साल के बेटे के साथ सोमवार सुबह कार्यालय में छोड़ दिया था। वह पहली बार अपने बेटे को ऑफिस लेकर आई थी।मूड सही न होने की बात कही थीकर्मचारियों ने बताया कि डॉ. रमनदीप कौर कुछ रासायनिक परीक्षण करने वाली थी, लेकिन वह परेशान दिख रही थी। जिस कारण उन्होंने परीक्षण भी नहीं किया था। उन्होंने बाकी कर्मचारियों से मूड सही न होने की बात कही थी। इसके बाद वह अपने केबिन के अंदर चली गई।डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलामामले की जांच कर रहे एएसआई हरचरण सिंह ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में शाम को पता चला जब महिला के पति का उसे फोन आया और उसने फोन पर कोई जवाब नहीं दिया। केबिन का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने डुप्लीकेट चाबी से ताला खोला और महिला व उसके बेटे को बेसुध हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई ने कहा कि यह माना जा रहा है कि महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और फिर पिछले दरवाजे से केबिन में प्रवेश किया है। वहीं महिला ने अपने बेटे को भी कुछ रसायन दिया है।नहीं मिला सुसाइड नोटथाना पीएयू के एसएचओ इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने कहा कि महिला के माता-पिता के अनुसार वह अति संवेदनशील थी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। केबिन से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को भी खंगाला है, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं मिला।

Comments are closed.