हेडलाइंस
Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA को मिला जनादेश! नीतीश सरकार के 29 मंत्रियों में से 27 जीते, देखें सभी के नाम BJP deliberately brought out Mundhwa land deal issue to push Ajit Pawar on backfoot before civic polls: Wadettiwar | India News Bihar Election Result:नालंदा में एनडीए का 'सप्तऋषि' योग, नीतिश के किले में सेंध नहीं लगा पाया विपक्ष - Bihar Election Result: Nda’s ‘saptarishi’ Sweep In Nalanda; Opposition Fails To Breach Nitish’s S... Cbi का एक्शन:शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोन मंजूरी के बदले मांगी थी रिश्वत - Kanpur Dehat Cbi Caught Up Gramin Bank Branch Manager And Field Officer Accepting Bribe Dehradun News Woman Courage Proved Costly When A Bear Attacked Her; She Attacked The Ferocious Animal With A S - Dehradun News Delhi News: दिल्ली सचिवालय में मनाया गया उत्तराखंड व झारखंड स्थापना दिवस 24 Male Gharials And 25 Turtles Enhanced The Beauty Of Sidhi's Son River. - Madhya Pradesh News Jaipur News:मदन राठौड़ ने ली अंता उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी, बिहार की जीत पर जनता का आभार माना - Jaipur News: Madan Rathore Takes Responsibility For Anta Bypoll Loss, Thanks Public For Bihar Victo... Shimla Casteism Case:12 वर्षीय बच्चे की मौत मामले में आरोपी महिला की याचिका खारिज, जातिवाद के लगे थे आरोप - Shimla Petition Of Woman Accused In Child Death Case Rejected 12-year-old Child Had Committe... 'पूरी टीम ऐसे ही खेलती है', ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए कसा तंज; देखें VIDEO

कंप्यूटर क्या है उसके प्रकार |Computer Kya Hai (Prakar) In Hindi

कंप्यूटर क्या है उसके प्रकार, परिभाषा, इतिहास, उपयोग, लाभ और हानि (What is Computer in hindi, Hory, Types)

20 वी सदी ने संचार के क्षेत्र में एक क्रांति ला दी. विज्ञान के चमत्कार से हम भलीभांति परिचित है, आये दिन नए नए अविष्कार होते रहते है. संचार के क्षेत्र में सबसे अधिक बदलाव लाया है, एक ऐसी मशीन ने जिससे जटिल से जटिल संख्या का गुणा, भाग, जोड़ना, घटाना माइक्रो सेकंड में हो जाता है. यह मशीन है कंप्यूटर. कंप्यूटर से बड़े बड़े काम इतनी जल्दी होने लगे, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. विज्ञान मॉडर्न लाइफ में किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. कुछ समय पहले तक कंप्यूटर को एक अदभुत मशीन के तौर पर देखा जाता था, किसी ने सोचा नहीं था कि कंप्यूटर का विकास इतनी तेजी से होगा, और कंप्यूटर के द्वारा मानव जाति का विकास इस तरीके से होगा. कुछ सालों पहले ये मशीन पर्सनल कंप्यूटर के रूप में हमारे घर में आई और आज ये हर घर ऑफिस की जरूरत के साथ, हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है.

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?

विज्ञान के चमत्कार ने सूचना, संचार के क्षेत्र में मोबाइल, कंप्यूटर व  इन्टरनेट के द्वारा बहुत बड़ा बदलाव किया है. विज्ञान के चमत्कार पर निबंध जानने के लिए पढ़े. इसके द्वारा मानव जाति की बहुत सी परेशानियाँ हल हो गई है. हमारे देश में कंप्यूटर का प्रयोग लगभग दो दशक से हो रहा है, इसके द्वारा भारत देश ने विकास के क्षेत्र में एक लम्बी छलांग लगाई है. कंप्यूटर के द्वारा हम बहुत से काम कर सकते है. इस छोटी सी मशीन में बड़े से बड़ा डाटा सेव हो सकता है, ऑफिस का काम आसानी से हो जाता है, इन्टरनेट के द्वारा दुनिया भर में किसी से भी बात कर सकते है, शॉपिंग कर सकते है, जानकारी इकट्टा कर सकते है, इसके अलावा भी बहुत से काम है जो कंप्यूटर करता है.

कंप्यूटर का इतिहास (Computer Hory) –

कंप्यूटर शब्द सबसे पहले 1613 में आया, जिसका अर्थ होता है गणना. 19 वी शताब्दी की शुरुवात में चार्ल्स बब्बगे ने पहला कंप्यूटर बनाया था, उन्होंने एनालिटिकल इंजन डिजाईन किया था, और कंप्यूटर का बेसिक फ्रेमवर्क तैयार किया था. इसी फ्रेमवर्क पर आगे चलकर कंप्यूटर की रचना को आगे बढ़ाया गया है.  वैसे सही तौर पर कंप्यूटर का विकास तीन पीढ़ी में हुआ है, हर पीढ़ी  एक निश्चित अवधि की थी. हर एक पीढ़ी के विकास के बाद हमें एक बेहतर, नया कंप्यूटर मिला है.

1937-1946 के बीच – 1937 में पहला डिजिटल कंप्यूटर डॉ जॉन वी अटनासोफ्फ़ और क्लिफोर्ड बेर के द्वारा बनाया गया था. इसे अटनासोफ्फ़ – बेर्री कंप्यूटर (ABC) नाम दिया गया. 1943 में इस इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर को कोलोसस नाम दिया गया, जिसे मिलिट्री के लिए बनाया गया. 1946 तक इस पर आगे काम चलता रहा और डिजिटल कंप्यूटर एवं नुमेरिकल इंटीग्रटर कंप्यूटर (ENIAC) बनाये गए. कहते है इस कंप्यूटर का वजन 30 टन था, इसमें प्रोसेसिंग के लिए 18 हजार वेक्कुम ट्यूब इस्तेमाल होते थे. इस समय के कंप्यूटर एक समय में एक ही काम कर पाते थे, साथ ही इसमें ओपरेटिंग सिस्टम भी नहीं था.1947 -1962 के बीच – इस समय के कंप्यूटर में वेक्कुम ट्यूब की जगह ट्रांसिस्टर का उपयोग किया गया, जो ज्यादा विश्वसनीय था. 1951 में पहली बार कंप्यूटर को पब्लिक के सामने रखा गया, और इसका उपयोग सार्वजनिक कर दिया गया. 1953 में IBM ने 650 एवं 700 सीरीज के कंप्यूटर बनाये. इस समय के कंप्यूटर में करीब 100 तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डेवलप की गई, साथ ही इसमें मेमोरी और ओपरेटिंग सिस्टम भी था. स्टोरेज के लिए टेप, डिस्क थी, साथ प्रिंटर को भी कंप्यूटर से जोड़ा गया.1963 – आज तक – इंटीग्रेटेड सर्किट ने कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी का निर्माण किया. इस उत्पत्ति के साथ कंप्यूटर का साइज़ छोटा हो गया, वो ज्यादा ताकतवर और रिलाएबल हो गया, इसके साथ ही अब लोग कंप्यूटर में एक समय में बहुत सारे काम कर सकते थे. 1980 में एम्एस डोस (MS-DOS) का निर्माण हुआ. 1981 में IBM ने घर व ऑफिस के लिए पर्सनल कंप्यूटर सबके सामने ले आया. इसके तीन साल बाद एप्पल (Apple) ने मैक (MAC) कंप्यूटर का निर्माण कर दिया और 90 के दशक में कंप्यूटर को विंडोस ओपरेटिंग सिस्टम (Windows oprating system) मिल गया.

आज कंप्यूटर दिन पे दिन तरक्की ही कर रहा है, ढेरों प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आ चुकी है, जिस के द्वारा काम होता है. कंप्यूटर की जगह अब लैपटॉप आ गए है, जो छोटे और वजन में कम होते है, इसमें ओएस, बेटरी सब होती है. कंप्यूटर घर, ऑफिस के एक किसी कोने में रखे हुए होते थे, इन्हें यहाँ वहाँ ले जाना मुश्किल होता था, लेकिन लैपटॉप को कही भी किसी भी जगह बैठकर इस्तेमाल किया जाने लगा|

दुनिया का पहला कंप्यूटरENIAC 1946पहला ओपरेटिंग सिस्टमएम्एस डोस (MS DOS)पहला कंप्यूटर वायरसबूट सेक्टर वायरस

भारत में पहला कंप्यूटर (First computer in India) –

भारत में पहला कंप्यूटर 1956 में 10 लाख रुपय में आया था. यह HEC 2M कंप्यूटर था, जिसे कलकत्ता के एक इंस्टिट्यूट में लगाया गया था.

कंप्यूटर की मानव जीवन में उपयोगिता (Importance and advantages of computer in our life) –

कंप्यूटर का प्रयोग आज सभी तरह के ऑफिस में होता है, इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है.जनसँख्या वृद्धि के कारण समस्याएं भी बढ़ी, इनमें से एक थी, गणना की समस्या. पहले तो उँगलियों में गिनती हो जाती थी, लेकिन जनसँख्या बढ़ने से ये समस्या हर तरह आने लगी. कंप्यूटर ने समस्या सेकंड में सुलझा दी. कंप्यूटर के द्वारा बड़ी से बड़ी गणना होने लगी. जनसँख्या वृद्धि के कारण समस्याएं पर निबंध जानने के लिए पढ़े.कंप्यूटर के आने से इन्टरनेट आ पाया. बिना कंप्यूटर के ये भी नहीं आ पाता. 1969 में पहली बार अमेरिका में इन्टरनेट आया था. 1990 में इसे औपचारिक किया गया और इसका प्रयोग व्यक्तिगन एवं व्यापारिक केंद्र में भी होने लगा. इन्टरनेट ने आज मानव जीवन को सुविधा दे दी है.इन्टरनेट में दुनिया भर का खज़ाना है, यहाँ पूरी दुनिया की खबर समाहित है. पहले किसी जानकारी के लिए पुस्तक का सहारा लिया जाता था, लेकिन अब इन्टरनेट में जाकर सब मिल जाता है.मुश्किल जानकारी को भी इन्टरनेट के द्वारा जाना जा सकता है. इससे रिसर्च में लगने वाला समय बचता है.इन्टरनेट के द्वारा जीपीएस चलता है, जिससे मैप, किसी भी जगह के बारे में जानकारी मिल जाती है.इन्टरनेट के द्वारा घर बैठ बैठे शॉपिंग हो जाती है.इन्टरनेट के द्वारा हजारों किलोमीटर दूर बैठे लोगों से भी बात हो जाती है, बात के साथ उन्हें देख कर भी बात कर सकते है.पहले किसी मेसेज को भेजने में कई दिन लगते थे, अब इन्टरनेट के द्वारा चुटकी में मेसेज पहुँच जाता है.इन्टरनेट के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट को घर बैठे मेनेज कर सकते है.इन्टरनेट के द्वारा आप किसी जगह के बारे में जानकारी ले सकते है, इसके द्वारा आप अपना ट्रिप प्लान कर टिकट बुक कर सकते है.इन्टरनेट के आने से बिजनेस बढ़ा है, आजकल बहुत से ऐसे लोग है, जो इन्टरनेट के द्वारा घर पर ही रहकर काम करते है. इसके आलवा ऑनलाइन सेलिंग का काम भी इन्टरनेट के द्वारा होता है, जिससे हम दूर बैठे भी जरूरत की चीज को देखकर उसे आर्डर कर सकते है.इन्टरनेट के द्वारा पानी का बिल, गैस का बिल, बिजली का बिल, फ़ोन का बिल, क्रेडिट कार्ड का बिल सब चुकाया जा सकता है. दिल्ली में पानी का बिल कैसे भरें ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करें|इन्टरनेट से घर बैठे मूवी टिकट भी बुक हो जाती है.कंप्यूटर का प्रयोग आज छोटी सी छोटी फर्म में भी होता है, लोग अब बहीखाते की जगह कंप्यूटर में अपने व्यापार का लेखा जोखा रखते है. इसमें मेमोरी की कोई चिंता नहीं होती, सालों का अकाउंट इसमें आसानी से रखा जा सकता है. इसके साथ ही टैक्स, प्रॉफिट, ब्याज ये सब भी कंप्यूटर में टेली के द्वारा हो जाता है.कंप्यूटर आने से इसके विकास के क्षेत्र में भी काम बढ़ा, जिससे आईटी (IT) सेक्टर आज इतना विशाल हो चूका है. इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ते ही चले जा रहे है, और बहुत से लोगों को इसने नौकरी दी है.एयरप्लेन, ट्रेन सबकी जानकारी कंप्यूटर में समाहित हो गई, ट्रेन, प्लेन के आवागमन को कंप्यूटर द्वारा ही निर्धारित किया जाता है.आज राशनकार्ड भी कंप्यूटरकृत हो गया है. सबकी गणना कंप्यूटर में होती है, गरीबी रेखा के नीचे आने वालों की गणना इसमें होती है, इसलिए अब गरीबों को उनके हक के लिए बार बार किसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है.कंप्यूटर के द्वारा देश की नयी योजनाओं के बारे में तुरंत पता लग जाता है, और इसका सही तरीके से प्रयोग भी किया जा सकता है.कंप्यूटर के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा मिला, इसको समझने, जानने के लिए लोग शिक्षा की ओर भी आकर्षित हुए है. शिक्षा के लिए ये बहुत जरुरी भी है, इसके द्वारा विद्यार्थियों को बहुत सी जानकारी मिलती है, जो उन्हें स्कूल या कॉलेज में नहीं मिल पाती है.यह एक ऐसा यंत्र है जो बहुत आसान है, जिसे बच्चे बूढ़े बड़ी आसानी से चला लेते है.मनोरंजन की दृष्टि से भी कंप्यूटर बहुत अच्छा विकल्प है, इसमें विडियो गेम, 3D गेम मजे से खेला जा सकता है, इसके अलावा इसमें गाने सुने जा सकते है, टीवी, फिल्म देखी जा सकती है. कंप्यूटर भले मनुष्य दिमाग की ही उपज है, लेकिन इसके आने से मनुष्य का काम कम हो गया है, उसे बहुत आराम हो गया है.चिकित्सा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान है, आजकल कई ओपरेशन कंप्यूटरकृत हो गए है.बैंक, विद्यालय, कॉलेज के भी कंप्यूटर पहली जरूरत है. बैंक में कंप्यूटर आने से बहुत बड़े बड़े काम आसान हो गए है, कंप्यूटर की मदद से ही एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा घर बैठे ट्रान्सफर हो जाता है. कॉलेज, स्कूल के सभी बच्चों की जानकारी कंप्यूटरकृत होती है, इससे किसी एक बच्चे के बारे में आसानी से जानकारी निकाली जा सकती है.हमारे पहचान पत्र लाइसेंस, मतदान पत्र, आधार कार्ड सब कंप्यूटर के द्वारा निर्मित होते है, इसका मतलब आपके साथ साथ ये जानकारी कंप्यूटर में भी सेव होती है. किसी दस्तावेज के घूम जाने पर इन्हें आसानी से निकाला जा सकता है.कंप्यूटर के द्वारा मनुष्य का मनोरंजन होता है. कंप्यूटर के द्वारा ही फिल्मों में एडिटिंग की जाती है, और सीन में जान डाली जाती है.कंप्यूटर की मदद से मोबाइल बनाया गया, जिसे मिनी कंप्यूटर भी कहा गया. अब हर कोई मोबाइल के द्वारा कंप्यूटर जैसा कार्य करने लगा, और इसे हमेशा अपने साथ लिए घूमता है. मोबाइल पर निबंध जानने के लिए यहाँ पढ़े|कंप्यूटर के द्वारा मनुष्य अन्तरिक्ष तक पहुँच गया. कंप्यूटर ने ही मानव को अन्तिक्ष के चित्र दिए, और फिर कंप्यूटर के द्वारा ही इसका बारीकी से विश्लेषण संभव हो पाया.

कंप्यूटर के नुकसान (Computer Disadvantages) –

कंप्यूटर कितना भी स्मार्ट हो लेकिन ये मनुष्य की जगह नहीं ले सकता है, इसे बनाया तो मनुष्य ने ही है. मनुष्य की एक आदत है वो अपनी ही बनाई चीज का दुरुपयोग भी करने लगता है.

कंप्यूटर के अधिक प्रयोग से मनुष्य आलसी हो गया है. कंप्यूटर पर इतना अधिक निर्भर हो गया है कि अगर एक दिन ये मशीन बंद हो जाती है तो उसका पूरा काम रुक जाता है.मनुष्य ने अपनी आत्मनिर्भरता खो दी है.कंप्यूटर आने से मानव रोजगार कम भी हुए है.कंप्यूटर के द्वारा साइबर क्राइम बढ़ गया है. इसमें लोग बिना किसी की अनुमति के उसकी फोटो, पर्सनल इम्फ़ोर्मेशन को दूरउपयोग करते है. कंप्यूटर में सभी की बैंक डिटेल होती है, इससे चोरियां भी हो रही है. कंप्यूटर वायरस इतिहास, निबंध व बचने के उपाय जानने के लिए पढ़े.कंप्यूटर हैकर वजूद में आये, जो आम चोर के तरह नहीं, बल्कि स्मार्ट चोर होते है और आपके सामने से आपको कंगाल बना देते है.कंप्यूटर आने से बच्चों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है, बच्चे कंप्यूटर के आदि हो गए है. वे बेवजह उसपर बैठे रहते है, बाहर खेलना पसंद नहीं करते है.इन्टरनेट में जहाँ बहुत सी अच्छी उपयोगी बातें है, वही बहुत सी गन्दी अनावश्यक बातें भी है. गन्दी गन्दी साईट की और आज के युवा, बच्चे आकर्षित होते है, और अपने कर्तव्य को न समझकर गलत राह में चल पड़ते है. युवा और उनकी ज़िम्मेदारी पर निबंध  यहाँ पढ़े|विद्यार्थी को इसके द्वारा ज्ञान बहुत मिलता है, लेकिन वे ज्ञान की बातें न सीखकर गलत बातों में ध्यान अधिक लगते है.सोशल मीडिया का प्रयोग अधिक बढ़ गया है, जिससे बहुत से लोग समय की बर्बादी करते है.

मनुष्य को इस मशीन का प्रयोग एक हद तक ही करना चाइये. मनुष्य अपने आप को निष्क्रिय न बनाये, बल्कि अपने आप आत्मनिर्भर कर के सक्रीय बने रहे. मनुष्य की क्षमता कंप्यूटर से कही अधिक है उसे इस बात को समझना चाहिए.

Other links –

632230cookie-checkकंप्यूटर क्या है उसके प्रकार |Computer Kya Hai (Prakar) In Hindi
Artical

Comments are closed.

Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA को मिला जनादेश! नीतीश सरकार के 29 मंत्रियों में से 27 जीते, देखें सभी के नाम     |     BJP deliberately brought out Mundhwa land deal issue to push Ajit Pawar on backfoot before civic polls: Wadettiwar | India News     |     Bihar Election Result:नालंदा में एनडीए का ‘सप्तऋषि’ योग, नीतिश के किले में सेंध नहीं लगा पाया विपक्ष – Bihar Election Result: Nda’s ‘saptarishi’ Sweep In Nalanda; Opposition Fails To Breach Nitish’s Stronghold     |     Cbi का एक्शन:शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोन मंजूरी के बदले मांगी थी रिश्वत – Kanpur Dehat Cbi Caught Up Gramin Bank Branch Manager And Field Officer Accepting Bribe     |     Dehradun News Woman Courage Proved Costly When A Bear Attacked Her; She Attacked The Ferocious Animal With A S – Dehradun News     |     Delhi News: दिल्ली सचिवालय में मनाया गया उत्तराखंड व झारखंड स्थापना दिवस     |     24 Male Gharials And 25 Turtles Enhanced The Beauty Of Sidhi’s Son River. – Madhya Pradesh News     |     Jaipur News:मदन राठौड़ ने ली अंता उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी, बिहार की जीत पर जनता का आभार माना – Jaipur News: Madan Rathore Takes Responsibility For Anta Bypoll Loss, Thanks Public For Bihar Victory     |     Shimla Casteism Case:12 वर्षीय बच्चे की मौत मामले में आरोपी महिला की याचिका खारिज, जातिवाद के लगे थे आरोप – Shimla Petition Of Woman Accused In Child Death Case Rejected 12-year-old Child Had Committed Suicide     |     ‘पूरी टीम ऐसे ही खेलती है’, ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए कसा तंज; देखें VIDEO     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088