साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से रौंद दिया है। 5 मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जाना है, मगर इस मुकाबले से पहले खबर आ रही है कि कटक में टिकट बिक्री के दौरान फैंस ने अफरातफरी मचाई जिस वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि कुछ महिलायें पंक्ति से आगे आ गयी जिससे टिकटों की बिक्री को लेकर हंगामा मच गया। जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।वहीं अतिरिक्त जिला पुलिस आयुक्त प्रमोद रथ ने कहा, ”करीब 40,000 लोग काउंटर पर मौजूद थे जबकि 12,000 टिकट बिक्री के लिये थे। पुलिस को इस दौरान हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा ताकि टिकट बिक्री की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।” टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत 200 से अधिक का स्कोर बनाकर हारा हो। ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ियों की नजरें अब आगामी मैचों में बदला लेने पर होगी।
यह भी पढ़ें
5686600cookie-checkकटक में टिकटों की बिक्री पर मची अफरातफरी
Comments are closed.