बठिंडा: बठिंडा बंद को लेकर प्राचीन हनुमान मंदिर में बैठक करते विभिन्न संगठनों के नेता।उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के विरोध में पंजाब के बठिंडा में सोमवार को बाजार बंद का ऐलान किया गया है। इसको लेकर शनिवार को बठिंडा की सभी व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की प्राचीन संकट मोचन हनुमान मन्दिर में बैठक हुई। बैठक में बंद को कामयाब बनाने की अपील शहर के दुकानदारों से की गई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को भी चिंताजनक बताया गया।कोर्ट की टिप्पणी चिंताजनकवृद्ध आश्रम ट्रस्ट के प्रधान जीवा राम गोयल और श्री महावीर संकीर्तन मण्डल के सुरिंदर वैद्य ने कहा कि लोकतंत्र में किसी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। अगर नूपुर शर्मा दोषी है तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी भी चिंताजनक है। माननीय अदालत की ऐसी टिप्पणी से अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होंगे।हत्यारों को 1 महीने में हो फांसीबैठक में इंडस्ट्री आफ कॉमर्स के प्रधान राम जिंदल ने कहा कि समुदाय विशेष के लोग देश मे अराजकता फैला कर शांति भंग करना चाहते हैं, जो कि बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। भाजपा नेता व समाजसेवी सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बना कर कन्हैया मर्डर के दोषियों को 1 महीने के भीतर फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को ऐसी टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए था कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी से पहले जो कत्ल हुए हैं, उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट को टिप्पणी की बजाय लोकहित आर्डर देने चाहिए थे।12 बजे तक बंद रहेंगे बाजारव्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा रोष स्वरूप 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखने की अपील की गई। व्यापार मंडल के अमित कपूर और राजू भट्ठे वाले ने कहा कि सभी व्यापारी सुबह 9 बजे सद्भावना चौक में इकट्ठे हो कर कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि देंगे। कोई भी दुकानदार अपनी दुकान 12 बजे से पहले न खोलें और एकता का परिचय दें।व्यापारिक संगठनों का समर्थनव्यापार मंडल, बठिंडा कॉमर्स ऑफ एसोसिएशन, इंडस्ट्री एसोसिएशन, पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल, रिटेल मेडिकल एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन, सिरकी बाजार एसोसिएशन, कपड़ा मार्किट एसोसिएशन, फ्रूट मंडी एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, हाजी रत्न मार्किट एसोसिएशन, माल रोड एसोसिएशन,आढ़ती एसोसिएशन, मेहना चौक एसोसिएशन व कई अन्य संगठनों ने बन्द को समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें
6413700cookie-checkकन्हैया मर्डर के विरोध में संगठनों का फैसला; सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर जताया रोष
Comments are closed.