बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सेंट्रल GST का छापा पड़ा है। बिलासपुर शहर के 2 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर टीम के सदस्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बिलासपुर के मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवीदास वाधवानी और कपड़ा कारोबारी भारत होजियरी के प्रतिष्ठानों पर टीम ने छापा मारा है। दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर 4-4 के ग्रुप में जीएसटी की टीम पहुंची। दोनों संस्थानों पर टैक्स चोरी की लंबी-चौड़ी शिकायत केंद्र सरकार तक पहुंची है। कारोबारियों के घर व दुकानों पर दस्तावेजों की जांच जारी है। बिलासपुर के वाधवानी ट्रेडर्स व भारत होजियरी के प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार दोपहर बाद जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। वाधवानी ट्रेडर्स तेल, शक्कर, ड्रायफ्रूट व किराना के थोक विक्रेता है। वहीं भारत होजियरी का कपड़े का बड़ा कारोबार है। दोनों की गिनती बिलासपुर शहर के बड़े कारोबारियों में होती है। जांच टीम की नेतृत्व सुप्रिटेंडेंट अरुण कुमार कर रहे हैं। टीम के सदस्य फर्म संचालक देवीदास वाधवानी के व्यापार विहार स्थित वाधवानी ट्रेडर्स में स्टॉक और बिल की जांच कर रहे हैं। वहीं पुराना बस स्टैंड स्थित कपड़ा कारोबारी भारत होजियरी के संचालक पर भी टैक्स चोरी का आरोप है। टीम ने सर्वे को लेकर अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। बताया जाता है कि न्यायधानी बिलासपुर के दर्जनभर से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट जीएसटी इंटेलिजेंस के रडार पर हैं।
यह भी पढ़ें
5368900cookie-checkकपड़ा और तेल कारोबारी के ठिकानों पर सेंट्रल GST की रेड
Comments are closed.