कपूर: नशा तस्कर हरकीरत सिंह पुलिस की गिरफ्त में।पंजाब की कपूरथला पुलिस ने दिल्ली से हेरोइन और आइस ड्रग ला कर बेचने वाले नशा तस्कर को गिरफ़्तार किया गया है। उसकी पहचान हरकीरत सिंह उर्फ सागर निवासी जालंधर के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन, 100 ग्राम आइस,एक पिस्तौल और 2 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोप है कि उसने पुलिस से बचने के लए पहले हवलदार की बाइक में टक्कर मारी, बाद में ASI पर भी गाड़ी चढ़ा दी। उसके खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।दिल्ली से खरीद कर लाया थाSSP कपूरथला राज बचन सिंह संधू ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जालंधर की बाबा ईशर सिंह कालोनी निवासी हरकीरत सिंह दिल्ली चाँदनी चौक, पिल्लर नं 622 से माइकल उर्फ लिली नाम के एक नीगरो से हेरोइन और आइस खरीद कर ग्राहकों को बेचता था। उससे बरामद किया पिस्तौल उसने दिल्ली के जग्गा से 45 हज़ार रुपए में खरीदा था।पत्रकारों को जानकारी देते SSP कपूरथला राज बचन सिंह संधू।पुलिसवालों को मारी टक्करCIA स्टाफ को सूचना मिली थी कि हरकीरत सिंह अपनी कार में हेरोइन सप्लाई करने जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र की नाका बंदी की, परन्तु हरकीरत सिंह पुलिस कर्मचारी को मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर गाड़ी भगा कर ले गया। इसके बाद साईंस सिटी चौंकी को इसकी सूचना दी गई। वहां भी हरकीरत सिंह ने साइंस सिटी ASI ठाकुर सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसे दाहिनी टांग पर चोट लगी। इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।दो केस दर्ज किएपुलिस ने ठाकुर सिंह के बयान पर हरकीरत सिंह पर धारा 307,353,186 और 427 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 63 थाना सदर कपूरथला में दर्ज किया गया है। इससे पहले उस पर NDPS एक्ट की धारा 21 /61 /85 और 353 /186 और आर्म्स एक्ट के तहत थाना सीटी कपूरथला में मामला दर्ज किया गया।पहले दर्ज हैं 3 मामलेSSP कपूरथला राज बचन सिंह संधू ने बताया कि हरकीरत सिंह पर नशा तस्करी के पहले ही 3 मामले दर्ज हैं। वह ज़मानत पर आने के बाद ट्रेन से दिल्ली से जालंधर नशे की तस्करी करता था। उन्होंने बताया कि मामले की और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें
5602100cookie-checkकपूरथला पुलिस ने जालंधर के तस्कर को पकड़ा; भागने के लिए मारी पुलिसवालों को टक्कर
Comments are closed.