बस्तीl किसान दिवस में किसानों की अपेक्षाकृत भागीदारी नहीं रही। किसानों की कम संख्या और जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति देख डीएम प्रियंका निरंजन ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की क्लास लगाई। ड्रेनेज से संबंधित शिकायत का पिछले दो साल से निराकरण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। किसान दिवस में किसानों को बुलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने, सहायक अभियन्ता बलीकरन चौहान का वेतन आगामी आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया। ड्रेनेज से संबंधित शिकायत के निस्तारण के लिए स्टीमेट बना,कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया ताकि मनरेगा से कार्य कराया जा सकें।डीएम ने कहा सभी अधिकारी किसान दिवस में उपस्थित रहेंडीएम ने कहा कि प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक ब्लाक में बैनर लगवाए जाय। शासनादेश के अनुसार आवश्यक सभी अधिकारी किसान दिवस में उपस्थित रहें तथा किसानों की समस्याओं का निराकरण करें। किसान दिवस में पिछली बार प्राप्त शिकायतों एवं उनके अनुपालन के आख्या का निरीक्षण किया। कहा कि इस किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया जाये तथा अगले किसान दिवस में इसकी अनुपालन आख्या प्रस्तुत की जाये। किसान दिवस में ही एफपीओ को भी बुलाया जाय और उनके समस्याओं का समाधान किया जाय।जिन बैंको ने किसानों से प्रीमियम लिया है, उसे पोर्टल पर अपलोड कराएंफसल बीमा कम्पनी को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सभी तहसील, ब्लाक पर कम्पनी का नाम, जिले में उनके कार्यालय, फोन नम्बर प्रदर्शित करते हुए बोर्ड लगवाये जाये। फसल बीमा के लिए जिन बैंको ने किसानों से प्रीमियम लिया है, उसे पोर्टल पर अपलोड कराएं। टाइमबार्ड होने के नाते जो पोर्टल पर अपलोड नही हो पाता है, वह धन किसान के खाते मे तत्काल वापस किया जाय।बैठक में उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, कृषि वैज्ञानिक डा. वीवी सिंह, संदीप कुमार वर्मा, कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह, आरएमओ गोरखनाथ, प्रेम चन्द्र प्रजापति, डा. एके तिवारी, लीड बैंक से आरएस मौर्या, प्रगतिशील किसान वन्दना चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, परमानन्द सिंह, भगवान दास, राकेश कुमार पाण्डेय, शीला, रामचन्दर, विजय कुमार, राममूर्ति मिश्रा, तरूण वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.