चंडीगढ़ : करप्शन मामले में गिरफ्तार पंजाब के मंत्री डा. विजय सिंगला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज गिरफ्तारी के बाद सिंगला को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने सिंगला को 27 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मोहाली कोर्ट में डा. विजय सिंगला की पेशी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने सिंगला का पुलिस रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कि पंजाब कैबिनेट से बर्खास्त किए गए स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने अपने ही कैबिनेट मंत्री सिंगला पर 1 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप में कैबिनेट पद से छुट्टी कर दी है। सी.एम. मान ने भ्रष्ट अधिकारी खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने भी अपना गुनाह कबूल किया है कि उन्होंने रिश्वत मांगी थी।
Comments are closed.