नई दिल्ली। Sapna Choudhary Karwa Chauth: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने आज पति वीर साहू की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा हुआ है। इस खास मौके पर सपना दुल्हन की तरह सजी नजर आई, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सपना ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमे वह लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही है।
यहां देखे सपना चौधरी का वीडियो
वीडियो में सपना जयपुरी लाल साड़ी पहने, हाथों में पति के नाम की मेहंदी लगाए पूरे सोलह श्रृंगार में नजर आ रही है। वीडियो में सपना घूम-घूमकर अपना पूरा लुक दिखाती नजर आ रही है। इस वीडियो के कैप्शन में सपना ने लिखा- चेहरे की #मुस्कान हमारी ओर भी कमाल होती है, जब लाल साड़ी पर हमारी “बिन्दी” भी लाल होती है। फैंस को सपना का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है।
साल 2020 में सपना ने रचाई थी गुपचुप शादी
आपको बता दें कि सपना और वीर ने साल 2020 में के शुरुआत में परिवार वालों की मौजूदगी में शादी रचाई थी, जिसकी खबर कानों कान किसी ना लगने दी। शादी के 9 महीने बाद एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया। यही वजह है कि इस शादी का खुलासा तब हुआ जब सपना मां बनी। बता दें वीर साहू सिंगर होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। सपना चौधरी की तरह वह ज्यादा लोकप्रिय तो नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज देने के साथ-साथ एक्टर के तौर पर कुछ भूमिकाएं अदा की है।
रिलीज हुआ सपना का नया गाना
सपना चौधरी बैक टू बैक अपना नया गया रिलीज कर रही हैं, जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। आज यानी 13 अक्टूबर को सपना का नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम ‘आंख मारे’। गाने में एक्ट्रेस देसी अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस के साथ गाने में विवेक राघव भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले पहले सपना का ‘ओए मखना’ गाना रिलीज हुआ था।
Comments are closed.