मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स जहां अपनी शानदार फिल्मों और नेक काम लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं, वहीं कई बार वो कुछ ऐसा कर बैठते हैं जहां उनके पुलिस से पाला पड़ जाता है। सेलेब्स कई बार पुलिस के चक्करों में पड़ चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अनन्या पांडे के घर पर मुंबई पुलिस जा पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया। यह वीडियो देखने के बाद फैंस यह जानने को बेताब हो रहे हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
करीना कपूर और अनन्या पांडे के घर पहुंची पुलिस का वीडियो शेयर करते हुए विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट लिखा- ‘करीना कपूर खान और अनन्या पांडे को मुंबई पुलिस एक इवेंट में इन्वाइट करने आई। आपने क्या सोचा?’ तो यह सब पढ़कर आप समझ गए होंगे कि आखिर क्यों मुंबई पुलिस किस मकसद से एक्ट्रेसेस के घर पहुंची है।
Comments are closed.