करोड़ों के फ्लैट वाले चार हजार से अधिक परिवारों को एक सप्ताह से नहीं मिल रहा पानी, शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
फरीदाबाद: चीफ इंजीनियर से दर्ज कराई शिकायत, प्रभावित परिवार बोले, निगम अधिकारी कहते हैं हमारे पास पानी नहीं है, फिर कॉलाेनी के लोग कहां जाएं।नगर निगम और एफएमडीए की बदइंतजामी से शहर में पानी का संकट बना हुआ है। शहर के पॉश सेक्टरों में शुमार सैनिक कॉलोनी सेक्टर 49 में पिछले एक सप्ताह से पानी का संकट बना हुआ है। यहां रहने वाले करीब 3500 से 4000 हजार परिवारों को पेयजल नहीं मिल रहा है। लोग प्राइवेट टैंकरों से 600 से 800 रुपए में पानी खरीदने को मजबूर हैं। शुक्रवार को कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर के यहां लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। लोगों का आरोप है कि वह पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए नगर निगम के जेई, एसडीओ आैर एक्सईएन को लगातार फोन कर रहे हैं लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहे। यदि किसी ने उठा भी लिया तो निगम के पास पानी न होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लिया।आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव भोपाल सिंह, उपाध्यक्ष महेशपाल सिंह, स्थानीयवासी भूपाल कन्हैया गर्ग, ध्रुव भारद्वाज, प्रवीण शर्मा आदि का कहना है कि काॅलोनी में करीब आठ हजार से अधिक लोग रह रहे हैं। इनमें से 55 से 60 फीसदी मकानों मंे पानी नहीं आ रहा है। यह समस्या वर्ष 2018 से अधिक हो गयी जबकि सोसाइटी नगर निगम के अधीन आ गयी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर कॉलोनी में नए ट्यूबवेल लगवाने की मांग की ताकि पूरी कॉलोनी को पानी मिल सके।बिल्डर पहुंचा रहे नुकसानपदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी में मकान बनाने वाले बिल्डर रैनीवेल लाइन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग करने के लिए रैनीवेल लाइन से अवैध कनेक्शन कर रखा है। मोटर चलाकरपानी टैंकों में जमा करते रहते हैं। इससे कॉलोनी के रेजीडेंट्स को पानी नहीं मिल पाता। ऐसे बिल्डरों की संख्या कॉलोनी में साै के करीब है। पदाधिकारियों ने बिल्डरों पर रोक लगाने की मांग की है।

Comments are closed.