प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ शहर के कृषि उपज मंडी डांग से मालवीय बलाई समाज ने कबीर जन्मोत्सव पर कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में जिले भर के बलाई मालवीय समाज के लोग मौजूद नजर आए हैं।शोभायात्रा शहर के कृषि उपज मंडी से शुरू हुई जो अंबिका राज राजेश्वरी मंदिर, गोपालगंज, सदर बाजार ,धान मंडी, पीपली चौक, होती हुई गांधी चौराहे पहुंची। जहां पर बलाई समाज के लोगों ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया है। कलश यात्रा का समापन कृषि उपज मंडी के ढोंग में हुआ। कबीर जन्म उत्सव पर आयोजित कलश यात्रा व शोभायात्रा का समापन के बाद सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ।इसी दौरान कबीर पंथ के उत्तर प्रदेश से आए गुरु रमण साहेब के मुखारविंद से मौजूद सभी समाज के लोगों के बीच प्रवचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी भी समाज के द्वारा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में मालवीय बलाई समाज के लोग मौजूद रहे।बलाई मालवीय समाज की कलश यात्रा में ग्रामीण सहित जिले भर की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही। सभी अपने सिर पर कलश लेकर कबीर जी के भक्ति गीतों पर नृत्य करती हुई चल रही थी। जनप्रतिनिधि सहित समाज के लोगों ने शोभायात्रा में मौजूद लोगों का स्टाल लगाकर स्वागत भी किया गया।

Comments are closed.