रोहतक: पुलिस थाना कलानौरहरियाणा के जिला रोहतक के कलानौर एरिया में खुलेआम हेरोइन की तस्करी करते हुए एक युवक को काबू किया गया है। जिसके पास से पुलिस को 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। शुक्रवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कलानौर में छापेमारी की। वहीं पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा तो उसे पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। कलानौर पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआइ दीनबंधु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गांव मोखरा हाल कलानौर निवासी अमित कलानौर के बालाजी मंदिर के सामने हेरोइन बेच रहा है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक युवक मिला। जो पुलिस को देखकर भागने लगगा। पुलिस टीम ने युवक को पीछा करके काबू किया। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान अमित पुत्र रणबीर वासी गांव मोखरा हाल सांसी बस्ती जिंदरान रोड़ कलानौर के रूप में हुई। आरोपी के पास हेरोइन होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी यूएचबीवीएनएल के एसडीओ को बुलाया गया। एसडीओ के सामने आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब में एक पॉलीथिन मिला, जिसकी जांच करने पर उसमें हेरोइन थी। जिसका वजन 12 ग्राम पाया गया।पहले भी एनडीपीएस केस में हो चुका गिरफ्तारजांच अधिकारी दीनबंधु ने बताया कि आरोपी अमित पहले भी एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार हो चुका है। काफी दिनों से नशीले पदार्थ बेचने का काम कर रहा है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
6837400cookie-checkकलानौर में खुलेआम बेच रहा था हेरोइन, पुलिस को देखकर भागने लगा तो पीछा करके पकड़ा आरोपी
Comments are closed.