छतरपुर (मध्य प्रदेश): दस्तक है आपके द्वार स्वस्थ शिशु है उपहार छतरपुर कलेक्टर ने 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के अंतर्गत चिकित्सालय के एनआरसी में भर्ती बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर शुभारंभ किया। इस अभियान अंतर्गत दस्तक है आपके द्वार स्वस्थ शिशु है उपहार के अंतर्गत 0-5 साल तक के बच्चों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया जाएगा। जिसके लिए 303 टीम बनाई गई हैं जो घर-घर जाकर दस्तक देंगी। उसमें एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशाओं के द्वारा घर-घर जाकर निःशुल्क जांच और उपचार किया जाएगा।इसी तारतम्य में कलेक्टर जी आर ने जिला वैक्सीन स्टोर कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमएचओ डा. लखन तिवारी, सिविल सर्जन जी. एल. अहिरवार, डॉ. मुकेश प्रजापति, डीपीएम राजेंद्र खरे सहित स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें
6954600cookie-checkकलेक्टर ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया शुभारंभ
Comments are closed.