जालोर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जालोर में जिला स्तरीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस बार योग कार्यक्रम योग फॉर ह्युमिनिटी की थीम पर मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला आयुर्वेद अस्पताल की डॉ. अनिता वर्मा और योग ट्रेनर के निर्देशन में योग करवाया गया। समारोह में कलेक्टर निशांत जैन, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, विधायक जोगेश्वर गर्ग सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भाग लिया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के समस्त ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों व योग ट्रेनर्स ने अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों को योग करवाया। इस अवसर पर कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि योग करने से शरीर निरोग रहता है, इसलिए सभी को रोजाना योग करना चाहिए। योग करने से शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

Comments are closed.