कहा- बेंगलुरु में मेरे ऊपर हमला करने वाला बड़ा अपराधी, भाजपा से उसका कनेक्शन | Rakesh Tikait warns of big agitation in Sant Kabirnagar Said- Big criminal who attacked me in Bangalore, his connection with BJP
संतकबीर नगर31 मिनट पहलेकॉपी लिंकसंतकबीरनगर के बाजार पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और आम जनता से किए गए वादे भूल गई है। चेतावनी देते हुए कहा कि भाकियू जल्द ही देश में एक बड़ा आंदोलन करेगी।आंदोलन शुरू करने का किया ऐलानबता दें कि, भाकियू नेता सोमवार को खलीलाबाद के घनश्यामपुर में जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा के आवास पर पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने सरकार को घेरते हुए आंदोलन शुरू करने की बात कही। कहा कि बेंगलुरु में मेरे ऊपर हमला करने वाले शख्स का कनेक्शन भाजपा से था। जो हमले के समय भाजपा का नारा लगा रहा था।मेरे ऊपर हमला करने वाला एक बड़ा अपराधी हैकहा कि मेरे ऊपर हमला करने वाला एक बड़ा अपराधी है। इसके खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर मामलों में मुकदमे भी दर्ज हैं। कहा किसानों के सामने बड़ी समस्या है। किसानों को पैदावार का सही भाव नहीं मिल पाता है, जबकि यहां धान की ज्यादा पैदावार होती है। बाहर के व्यापारी आते हैं और उनके धान को सस्ते दामों में लेकर चले जाते हैं।लोगों ने आंदोलन का रास्ता सीख लिया हैउन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, बिजली की समस्या और किसान का मुद्दा सबसे बड़ी समस्या है। लोगों ने आंदोलन का रास्ता सीख लिया है। लोग अलग-अलग तरह से आंदोलन करेंगे। इसके माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे। कहा कि भाकियू किसानों की समस्याओं के साथ ही समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करती है। पूरे देश में सरकार की किरकिरी हो रही है, इसलिए हमें टारगेट किया जा रहा है।एमएसपी पर कोई कानून नहीं बनाया गयाकहा कि आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने जो वादा किया था। अभी तक उनमें एमएसपी पर कोई कानून नहीं बनाया गया। किसानों पर किए गए फर्जी मुकदमे हरियाणा और पंजाब सरकार ने तो वापस ले लिया लेकिन यूपी सरकार ने अभी तक किसानों के मुकदमे वापस नहीं लिए। अभी तक एमएसपी पर कोई कानून नहीं बनाया गया है।हम भी रघुवंशी हैं, राम हमारे दिलों में बसते हैंउन्होंने कहा कि हम भी रघुवंशी हैं, राम हमारे दिलों में बसते हैं। बीजेपी के लोग सिर्फ बलि प्रथा के पुजारी हैं, लेकिन अब कत्ल प्रथा वाले बन गए हैं। कहा कि 16, 17, 18 जून हरिद्वार में अगले छह महीने की रणनीति तैयार किए जाएंगे। इस अवसर पर राम किशोर पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, परवीन मलिक, टीनू चौधरी, राजेश सिंह, अशोक कुमार मिश्र, जर्नादन मिश्र, राजकमल मिश्र, इंद्रेश कुमार आदि मौजूद रहे।खबरें और भी हैं…
Comments are closed.