जयपुर: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के यहां सीबीआई छापे और अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। डोटासरा ने कहा- आज मुख्यमंत्री दिल्ली थे तो उनके भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई का छापा डालकर उन्हें डराने का प्रयास केंद्र की मोदी सरकार कर रही है। देश के लोगों को यह देखना बाकी था कि आपातकाल की घोषणा नहीं होते हुए भी मोदी और अमित शाह आपातकाल लगा सकते हैं। यही इन दिनों में मोदी सरकार दिखा रही है। राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं। डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।डोटासरा ने कहा- राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर हमारे मुख्यमंत्री के बड़े भाई के खिलाफ सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। ये तमाशा नरेंद्र मोदी और अमित शाह बंद करें। सरकार ने इस तरह की हरकतें बंद नहीं की और माेदी सरकार की यही सोच रही तो देश में आक्रोश फैल जाएगा। इतनी अराजकता फैल जाएगी कि हाल पाकिस्तान से भी बुरा होने वाला है।डोटासरा ने कहा- मैं लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि यह हिटलर शाही शासन लोकतंत्र को खत्म करने की नींव रख चुका है। अगले 2 से 4 साल में देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा। न ही देश में कोई चुनाव होगा। युवाओं का आक्रोश ज्यादा नहीं बढ़ते इसके चलते हमारे आलाकमान के नेताओं ने कहा था कि देश के युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। हम उस संकल्प को दोहरा रहे हैं।ईडी-सीबीआई वालों ने 10-15 कांग्रेस नेताओं की लिस्ट तैयार की, सबके आएंगेडोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री के भाई के बाद अब ईडी, सीबीआई वाले हमारे यहां भी आएंगे। 10-15 लोगों की लिस्ट तैयार है, कभी भी आ सकते हैं। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के तो एक बार ईडी आ चुकी है, दूसरी बार फिर आ सकती है। हम तो इंतजार कर रहे हैं, कब आए। बताते हैं कि आने के बाद सात आठ दिन तक जाते नहीं हैं। कहते हैं कि ऊपर से आदेश हैं। हमने तो सीबीआई-ईडी वालों के लिए सोहन पपड़ी मंगवा कर रखी हुई है। कहते हैं सोहन पपड़ी का नाश्ता 10 दिन तक खराब नहीं होता। कोई आए हम पूरी आवभगत करेंगे।हम युवाओं के साथ लड़ाई लड़ेंगे, भले ही अंजाम कुछ भी होडोटासरा ने कहा- केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर हमारी फौज से खिलवाड़ किया है। पूरे देश का युवा इसके खिलाफ उठ खड़ा हुआ है। अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। हम युवाओं के साथ लड़ाई लड़ेंगे। भले ही अंजाम कुछ भी हो। हम सीने पर गोली खा सकते हैं पीठ पर गोली नहीं खाएंगे। हम महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं नाथूराम गोडसे की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले नहीं है। अभी जो माहौल बना हुआ है वह बहुत खतरनाक है।

Comments are closed.