जयपुर/हैदराबाद: राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि भाजपा आज़ादी अमृत महोत्सव का आगाज करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करेगी। देश को एक जुट करने के लिए देश का यह सबसे बड़ा आंदोलन होगा,जिसमें 20 करोड़ लोगों को जोड़ा जाएगा। सरकार की योजनाओं के30 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंच बनाई जाएगी। वसुंधरा राजे हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं।राजे ने कहा कि आज दुनिया की आर्थिक विकास दर चरमराई हुई है।आज दुनिया की विकास दर 6 प्रतिशत है, जबकि भारत की विकास दर 8.7 प्रतिशत है। यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का ही कमाल है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रवास कार्यक्रम पर ज़ोर देते हुए हर बूथ को मजबूत करने पर ज़ोर दिया गया। अंत्योदय के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई। प्रत्येक बूथ पर 200 सक्रिय कार्यकर्ताओं का व्हाटस्अप ग्रुप तैयार करने के लक्ष्य,मन की बात कार्यक्रम के सुचारु संचालन और पन्ना प्रमुख तैयार करने पर भी चर्चा हुई । इनकी समीक्षा प्रदेशअध्यक्ष और संगठन महामंत्री नियमित रूप से करेंगे।हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। पद्रेश बीजेपी के कई नेता भी राजे से मिले।राजे ने कहा- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो प्रस्ताव हैं। राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, गरीब कल्याण। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिस प्रदेश में राष्ट्रीय कार्यकारिणी होगी,वहां की स्थिति पर भी वक्तव्य जारी किया जाएगा । बैठक में लोकसभा,विधानसभा प्रवास और कोर कमेटी की नियमित बैठके करने पर भी ज़ोर दिया गया। जो सरकार की योजनाओं के 30 करोड़ लाभार्थी हैं,उन तक पार्टी की पहुंच बनाने पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें
6432000cookie-checkकहा- 20 करोड़ लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा
Comments are closed.