इटावा: इटावा में कांग्रेसियों ने “अग्निपथ योजना” को लेकर सत्याग्रह किया। शहर के प्रमुख चौराहे पर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने इस योजना को युवाओं के खिलाफ बताया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शास्त्री चौराहा पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद रही।केंद्र सरकार गलत नीतियां थोप रहीकांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा, हाल ही में घोषित “अग्निपथ योजना” से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा है। केंद्र सरकार ने बिना किसी परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा है। इससे बड़ी संख्या में तमाम युवक नाराज हैं।”अग्निपथ योजना” से देशभर में उपजी परिस्थितियों से हम सभी कांग्रेस जन चिंतित हैं। इस युवा विरोधी “अग्निपथ योजना” से करोड़ों युवाओं का मन दुखी है। हम इन युवाओं की परिवार की पीड़ा को समझते हैं। कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी ने हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरव को विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया है। कांग्रेस पार्टी ने इस योजना के विरोध में 20 जून को जंतर मंतर पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह किया था।वीरों को अपमानित कर रहे भाजपा मंत्रीशहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा, इस सरकार के तमाम मंत्री इन वीरों को अपमानित करते हुए कहते हैं कि अग्निवीर 4 साल की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होने पर हमारे कार्यालयों और मोदी जी के तमाम उद्योगपति मित्रों के यहां चौकीदार की नौकरी देने की बात करते हैं।

Comments are closed.