रायपुर: पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस आदिवासियों की जल जंगल जमीन और संस्कृति समाप्त कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हसदेव के प्रभावितों के साथ खड़ी है।यह बातें बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के एकात्म परिसर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हसदेव इलाके का दौरा किया। हमने आदिवासियों से मुलाकात की, जिन जगहों पर कोयला खदान के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं वहां पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। लोगों के आंदोलन का भाजपा समर्थन करती है।बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों के वक्त राहुल गांधी हसदेव आए थे। उन्होंने कहा था कि यहां किसी भी तरह से पेड़ों की कटाई नहीं होगी, ऐसे में कांग्रेस को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और लोगों को बरगलाना बंद करना चाहिए।सीएम बोले तो बृजमोहन चुप क्यों हैंदूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल के इन बातों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आखिर हसदेव मामले में बृजमोहन अग्रवाल चुप क्यों है। केंद्र सरकार ने कोयला खदान आवंटित की है, केंद्र सरकार से कहकर आवंटन रद्द करवा दें, लेकिन वहां बृजमोहन अग्रवाल चुप हो जाते हैं यह दोहरा रवैया है।
यह भी पढ़ें
5610500cookie-checkकांग्रेस आदिवासियों की संस्कृति समाप्त करना चाहती है, भाजपा हसदेव प्रभावितों के साथ
Comments are closed.