हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी जियाउर रहमान के नेतृत्व में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने के आरोप लगाते हुए आक्रोश रैली निकाली गई। रैली सर्किट हाउस से प्रारम्भ होकर जिला कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए पहुंची।ज्ञापन से पहले हुई सभा को संबोधित करते हुए जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के मामले को झूठा बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह साजिश रची है। केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस जबरन दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में घुसी और पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई की। इसे आपराधिक अतिचार बताते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी अपने चरम पर पहुंच गई है। हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं, लेकिन यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिला प्रभारी जियाउर रहमान ने कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई और ईडी, सीबीआई को हथियार बना कर मनमानी पर उतर आई है। कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी थी। हम गांधी हैं ओर गांधीवादी विचारधारा के साथ लड़ेंगे। आगे बोले कि विगत कुछ समय से केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों को अकारण परेशान व बदनाम करने के लिए सीबीआई व अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर नाजायज दबाव डाल कर इन संस्थाओं का पूर्ण दुरुपयोग किया जा रहा है। विरोध और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए विरोधी दलों के नेताओं पर छापे की गलत कार्यवाही की जा रही है। विरोधी पक्ष को बदनाम और भयाक्रांत करने के घृणित वा निंदनीय प्रयासों में अवैधानिक कार्य भी किए जा रहे है। संवैधानिक संस्थाओं को दिन प्रतिदिन पंगु बनाया जा रहा है। जो चिंतनीय एवम लोकतंत्र के लिए अत्यंत घातक है।

Comments are closed.