कांग्रेस की ओर से कमल नाथ ने किया ऐलान, तन्खा सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
भोपाल । कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा को एक बार फिर राज्यसभा में भेजने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस बात का ऐलान किया। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कोटे से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही है। मौजूदा समीकरणों के हिसाब से इसमें से दो सीट भाजपा और एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। पहले ही इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही थी कि कांग्रेस एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा को दोबारा राज्यसभा में भेज सकती है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा के बाद आखिरकार कमल नाथ ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है। इन सांसदों में बीजेपी के एमजे अकबर, संपतियां ऊइके और कांग्रेस के विवेक तन्खा शामिल हैं। माना जा रहा है कि तन्खा सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

Comments are closed.