कांग्रेस नव संकल्प शिविर : संगठन के साथ चुनाव में 50 वर्ष के कम आयु के लोगों को देंगे जगह – दीपक बैज
रायपुर। कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में शामिल बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि उदयपुर संकल्प शिविर में शामिल हुआ था. वर्किंग कमेटी ने मुझे यूथ एजुकेशन और एंप्लॉयमेंट की जिम्मेदारी दी थी. यूथ कमेटी ने तय किया है कि संगठन के साथ चुनावों में 50 वर्ष से कम आयु के 50 प्रतिशत लोगों को जगह देंगे.
दीपक बैज ने कहा कि देश में लगातार महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, इसके चलते युवाओं के पास रोजगार नहीं है. आने वाले समय में रोजगार दो पदयात्रा निकालेंगे. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी ने सहमति दे दी है. दो दिवसीय संकल्प शिविर में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए लगातार विचार मंथन चल रहा है. आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर तक जाकर हम कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे. 2023 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी हम बेहतर ढंग से कर रहे हैं.
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंमनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिकछत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंउत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिकलल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
“>
Comments are closed.