भोपाल/नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर आईटी की टीम में रेड की है। आईटी की टीम पूरे प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित उनके ठिकानों पर एकसाथ दबिश दी है।
कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। प्रदेश के जबलपुर, कटनी, अनूपपुर, नरसिंहपुर स्थित निवास पर कार्रवाई चल रही है। रेत और शराब कारोबार से जुड़े संजय शर्मा तेंदूखेड़ा से कांग्रेस के विधायक हैं।
छापेमारी के बारे में आईटी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बात करने को तैयार नहीं। जिले के अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जानकारी है। राजमार्ग स्थित मुख्य ऑफिस, शहर निवास स्थान पर भी रात से ही अधिकारी कर्मचारी जांच कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के भोपाल स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है इसी तरह नरसिंहपुर के राजमार्ग स्थित ऑफिस और शुगर मिल में भी कार्रवाई जारी है। संकेत हैं कि विभिन्न ठिकानों में छापेमारी से आय से अधिक अनुपातहीन संपत्ति मिलेगी। फिलहाल जांच जारी है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि संजय शर्मा साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2018 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीते। वे बीजेपी से विधायक रहते कांग्रेस में शामिल हुए थे।
6786300cookie-checkकांग्रेस विधायक के निवास/कार्यालय सहित आधा दर्जन ठिकानों पर इन्कम टेक्स के छापे
Comments are closed.