कानपुर: मंधना से अनवरगंज तक एलिवेटेड बनाए जाने के फैसले पर आतिशबाजी कर व्यापारियों ने जताई खुशी।शहर के विकास में बाधक बनी और जाम का मुख्य कारण रेलवे क्रॉसिंगों से अब मुक्ति मिल जाएगी। इनकी जगह मंधना से अनवरगंज तक एलिवेटेड ट्रैक बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। सरकार के इस फैसले से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। मंगलवार को इन क्रॉसिंगों के रास्ते में आने वाले प्रमुख बाजारों गुमटी क्रॉसिंग, ,जरीबचौकी , 80 फीड रोड बाजार में 21 किलो लड्डू बांटे गए। इस दौरान व्यापारियों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।2009 से चल रहा आंदोलनबता दें कि 2009 से महानगर के विकास में बाधक और विकराल जाम का मुख्य कारण बनी ये रेलवे क्रॉसिंग व्यापार में भी बाधक बनी थी। अपना कारोबार बचाने के लिए मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन हटाने की व्यापारियों ने मुहिम चला रखी थी। अब इस आंदोलन का असर हुआ है कि मंधना से अनवरगंज तक एलिवेटेड टै्रक बनाने के प्रस्ताव की स्वीकृति मिल गई है। व्यापारियों में इससे हर्ष व्याप्त है। उनका कहना है कि इस रेलवे लाइन की क्रॉसिंगों की वजह से लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलेगी।शहर के विकास में बाधक हैं रेलवे क्रॉसिंगभारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि महानगर के विकास की एक ज्वलंत समस्या व विकराल जाम का मुख्य कारण बनी मंधना से अनवरगंज तक रेलवे लाइन से लगने वाले जाम से व्यापार प्रभावित हो रहा था। कल रेलवे, जिला प्रशासन और दोनों सांसदों की टीम ने इस रेलवे लाइन का सर्वे कर एलिवेटेड टै्रक की स्वीकृति दी है। इस वजह से 2009 से चले आ रही व्यापारियों की मुहिम व आंदोलन की जीत हुई है। व्यापारी पिछले 13 वर्षों से अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को हटाकर कोई उचित विकल्प लाने को लेकर किसी न किसी रूप में लगातार आंदोलनरत थे।बढ़ेगा व्यापार, मिलेगा राजस्वज्ञानेश ने कहा कि इस रेलवे लाइन के हटने पर सभी रेलवे क्रॉसिंग भी समाप्त हो जाएंगी जिससे गुमटी नं- 5 , 80 फीट रोड, जरीब चौकी, रावतपुर व कल्यानपुर तथा इसके आसपास की प्रभावित बजारों के व्यापारियों को विकराल जाम से निजात मिलेगी। इन बाजारों का व्यापार बढऩे से सरकार को राजस्व का फायदा होगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।18 किमी लंबी होगी एलिवेटेड ट्रैकमहानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि इस रेलवे ट्रैक के हटने से अरबों की धनराशि की लगभग 18 किमी लंबी जमीन खाली होगी। इससे करोडों की धनराशि भी आएगी और इस लाइन के मध्य पडऩे वाली कई क्रॉसिंगों पर पुल बनने की भी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी जिससे इन पुलों में केंद्र व प्रदेश सरकारों की लगने वाली भारी धनराशि की भी बचत होगी, इसलिए इस एलिवेटेड ट्रैक के बनने से सभी को राहत मिलेगी।यह रहे मौजूदइस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संयोजक व गुमटी नंबर-5 व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता , जरीब चौकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मिश्र, 80 फीट रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री महेश सोनी, लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वाहिद, गुमटी महामंत्री नरेश भाटिया, कोषाध्यक्ष कवलनैन आहूजा, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा महामंत्री विनायक पोद्दार व मनोज विश्वकर्मा आदि रहे।

Comments are closed.